पूर्व मंत्री के भाई की दवा दुकान के स्टॉफ की पिटाई का वीडियो वायरल होने और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में छा जाने के बाद, बेतिया पुलिस कप्तान जयन्त कान्त के निर्देश पर पुलिसिया कार्रवाई प्रारम्भ हो गई है। बेतिया सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर पीनू उर्फ रवि की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जिला पुलिस कप्तान जयंत कांत ने मीडियाकर्मियों को बताया कि घटना में इस्तेमाल की गयी गाड़ी को बरामद कर ली गई है।जबकि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। नीतीश कैबिनेट में पूर्व मंत्री और भाजपा की वरीय नेत्री के भाई की दुकान में मारपीट की विडियो वायरल हुुुई है।
वायरल विडीयो में बीजेपी नेत्री के भाई की कारगुज़ारी स्पष्ट परिलक्षित है। बेतिया की पूर्व विधायक के भाई की बादशाहत का आलम यह कि वह एक दवा दूकान में घुसकर दूकानदार को लात-घूंसों की बरसात करता है। बताया जाता है कि दूकानदार के साथ मारपीट की वीडियो वायरल हुई है। वह बेतिया की है, जहां पर बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेत्री के भाई जिसका नाम पीनू उर्फ रवि बताया गया है। उसने बेतिया शहर के अजंता सिनेमा हॉल चौक स्थित एक दवा दूकान में धुसकर तांडव मचाया है। इतने से भी मन नहीं भरा तो पूर्व विधायक का भाई दूकनादार को पिटते हुए दूकान से बाहर निकाला और अपनी गाड़ी पर बिठा कर अन्यत्र ले गया, हालांकि थोड़ी देर बाद उसे छोड़ दिया।
पीड़ित ने पूरे मामले की जानकारी अपने दुकान मालिक को दी । इसके बाद मालिक ने जब पूर्व विधायक के भाई को फोन किया तो उसे भी जमकर गालियां दी दूकान बंद कराने की धमकी तक दे डाली। दुकानदार गुजरात गया है । उसके आने के बाद हीं आगे की कार्रवाई की जाने की संभावना है। पूर्व विधायक के भाई की वायरल वीडियो पुलिस को मिली है। बेतिया पुलिस का कहना है कि वे इसकी पड़ताल करवा रहे हैं । आपको बता दें कि पूर्व विधायक के भाई की यह पहली घटना नहीं है, अलबत्ता पहले भी कई बार इस तरह की खबरें आयी है। बताया जाता है कि कर्तव्यनिष्ठ भाजपा नेत्री की भाई की कार्रवाई से पूर्व मंत्री समेत बेतिया के लोग भी परेशान हैं।
स्रोत: अपनी बात