बेतिया: परीक्षा के अंतिम दिनों एक ही केंद्र से दो छात्राएं गायब हो गई है। इसके पीछे प्रेम प्रसंग का मामला पुलिस तक पहुंचा है। टीपी वर्मा महाविद्यालय केंद्र से गायब एक छात्रा के मामले में ब्लाक रोड निवासी उसके पिता ने पुलिस को एक आवेदन दिया है। इसके आधार पर कचहरी रोड के युवक अजित कुमार कुशवाहा उर्फ भोला को पुलिस ने पकड़ लिया। छात्रा के पिता ने पुलिस को यह भी बताया है कि दस दिन पूर्व इस युवक द्वारा बच्ची को भगाने का प्रयास किया गया था। जिसपर पकड़कर छोड दिया गया। फिर छात्रा को परीक्षा के अंतिम दिन परीक्षा छुड़ाते हुए उसे गायब कर दिया है। अब तक वह छात्रा बरामद नहीं हो सकी है। वहीं एक अन्य छात्रा भी गायब है। बताया जाता है कि यह छात्रा भी उसी केंद्र पर परीक्षा दे रही थी। हालांकि पुलिस को इस दूसरे मामले में अब तक कोई सूचना नहीं मिली है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ¨सह ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है।
मैट्रिक की आखरी परिक्षा देने आई 2 छात्राएँ गायब
By Apna Bettiah
Published On: