सूचना मिलते ही नगर थाना के दरोगा जितेंद्र प्रशाद सिंह ने छानबिन शुरू कर दी है। इस घटना में एम्बुलेंस चालक आदित्य और उपचालक जितेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस एम्बुलेंस को जब्त कर थाने ले गयी है। जानकारी के अनुसार अपराधी इसी एम्बुलेंस में सवार हो के अस्पताल में आया था। एम्बुलेंस icu वार्ड के पीछे खड़ी थी और पिस्तौल दिखा रहा था। जब प्रचार्य डॉ राजीव रंजन के बॉडी गार्ड व निजी गार्ड की नजर उन पड़ी तो वो अपराधी की तरफ बढ़े। ये देख कर अपराधी भाग गया। नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने कहा कि, अपराधी कौन था कहा से आया था इसका पता लगया जा रहा है। दोषियों पे करवाई की जाएगी।
मेडिकल कॉलेज कांड में एक और गिरफ्तार
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में अस्पताल प्रबंधक से मारपीट घायल करने व हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने मामले में शामिल नाजनी चौक निवासी मो ग़ालिब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अब तक इस मामले में तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।