बेतिया: कुछ महीने पहले समस्तीपुर मंडल ने एक निर्णय लिया था वो ये कि पैसेंजर ट्रेने जो मुजफ्फरपुर से गोरखपुर तक जाती थी वो नरकटियागंज से ही वापस हो जाएगी। और जो ट्रेने गोरखपुर से मुजफ्फरपुर तक जाती थी वो नरकटियागंज से ही वापस गोरखपुर हो जाएगी। या ये कही की मुजफ्फरपुर से गोरखपुर रेल खंड को विभाजित कर दिया गया था। ऐसे में बेतिया के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
जैसा कि आप जानते है बेतिया, पश्चिमी चम्पारण का जिला मुख्यालय है। जहाँ प्रतिदिन जिला के हज़ारो लोग आते है जिन्हें वापस अपने गांव, घर जाने में काफी परेशानी होती हैं। ऐसे में बेतिया स्टेशन मास्टर ने लोगो के मांग पर अपने सीनियर अधिकारियो से बात कर के एक ट्रेन डायरेक्ट गोरखपुर तक चलाने का फैसला किया है। बेतिया से गोरखपुर के लिए डायरेक्ट पैसेन्जर ट्रेन सुबह के 8 बज के 40 मिनट पे बेतिया से है। जिसकी गाड़ी संख्या 55079 हैं।
गौरतलब ये है कि यात्रियों को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए बेतिया स्टेशन मास्टर और अन्य अधिकारियों ने ये निर्णय लिया है।
आदिल अहमद