कंटेनर में मछली लदा हुआ था जो देल्ही से नेपाल जा रहा था।
ज्योही कंटेनर छतौनी गोलम्बर के पास पहुँचा उसी समय पायल सिनेमा की ओर से नई बुलेट पर सवार 2 युवक से जोरदार टकराने से मौके पर ही मौत हो गयी।
पहले का नाम विजेता सिंह(19)पिता शशिभूषण सिंह उर्फ चुनचुन सिंह जो मूलतः बेतौना के निवासी है।
अभी मठिया में ही रहते है दूसरे का नाम किशन झा (18) के
पिता स्वर्गीय अजय झा मूल रूप से दूधियावा सरेया ओझा टोला,पहाड़पुर का निवासी है जो वर्तमान में मठिया में ही रहता था।
किशन झा के मामा डॉक्टर प्रबुद्ध झा मनि हॉस्पिटल में कार्यरत है।