नरकटियागंज: लंबे समय के बाद इंतज़ार खत्म हो गया है पिछले कुछ सालों से इस रेलखंड का काम चल रहा था। समस्तीपुर से निरीक्षण करने आये अधिकारी जेइन लाल दास ने बताया कि सिग्नल का काम लगभग 75 प्रतिशत पूरा हो चुका है बाकी का 25 प्रतिशत 3 सप्ताह में पूरा हो जाएगा। इस रेल खंड से मरजड़वा, सिकटा, भिलाई, गौखुला आदि लाखो की आबादी वाले स्टेशन जुड़ जाएंगे।
गौरतलब ये है कि इस रेलखंड के शुरुआत हो जाने से दूरी सिर्फ 42 किलोमीटर हो जाएगी, जो किसी और रेल मार्ग के अपेक्षा काफी कम है बेतिया-सुगौली मार्ग से रक्सौल की दूरी 89 किलोमीटर है।
निरीक्षण में आये अधिकारी में जेएन लाल के साथ चीफ इंजीनियर और डिप्टी चीफ इंजीनियर भी शामिल थे।
एडमिन- आदिल अहमद