बारहवीं के परीक्षार्थी बिहार बोर्ड के वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
स्टूडेंट्स www.biharboard.ac.in, srsec.bdebbihar.com, www.biharboard.org.in, www.skillmissionbihar.org पर देख सकते हैं. इसके लिये उन्हें पहले आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना होगा,
उसके बाद BSEB 12th Result 2017 लिंक पर जाना होगा।।
इंतजार खत्म..कल आएगा BSEB साइंस का रिज़ल्ट।।
By: Apna Bettiah
On: May 29, 2017
पटना: आख़िरकार सीबीएसई के बाद अब बिहार बोर्ड के बारहवीं के नतीजे का भी इंतजार अब जल्द ही ख़त्म होने वाला है. मंगलवार यानि की कल बिहार बोर्ड के बारहवीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस बाबत बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मीडिया को बताया कि इंटर के तीनों संकाय विज्ञान, वाणिज्य और कला के परीक्षाफल 30 मई को सुबह 11 बजे घोषित कर दिया जाएगा..