बेतिया: आज दिनांक 04/03/2018 को जन अधिकार पार्टी (लो.)बेतिया ने जिला अध्यक्ष श्री यादवेंद्र यादव के नेतृत्व मॆ SCC परीक्षा मॆ हो रही धांधली के विरोध मॆ सड़क जाम और रेल चक्का जाम किया।
पार्टी ने सरकार के नीतियों के खिलाफ नारे बाजी कि और SSC परीक्षाओँ मॆ हो रही धांधली कि जाँच CBI से कराने कि माँग की।
इस कार्यक्रम मॆ पार्टी युवा प्रकोष्ठ के जिला प्रधान महासचिव सुजीत कुमार, युवा प्रकोष्ठ के सचिव कुणाल कुमार,
युवा सचिव सह मीडीया प्रभारी मीशु कुमार, जिला छात्र अध्यक्ष राज़ मीठू गुप्ता, जिला महासचिव परशुराम मिश्रा और अनेक क्रांतिकारी साथी शामिल हुवे ।
साभार: मीशु कुमार