आज प्रथम पाली में जीव विज्ञान की परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों के चेहरे खिल रहे थे. शहर के आमना उर्दू परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न काफी सरल भाषा में थे जिसे प्रश्न आसानी से समझ में आ गये. परीक्षार्थियों ने बताया 35 नंबर की बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे गए थे।
वही दूसरे जिले की बातें करें तो फिर से बिहार बोर्ड की पोल खुलती हुई नजर आ रही है.जी हां खबरों की मानें तो एक बार फिर बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का प्रश्न पत्र वायरल हो चुका है. नवादा से आ रही खबर के अनुसार इंटर परीक्षा के बायोलॉजी का प्रश्न पत्र पहले पाली में ही वायरल हो चुका था परीक्षा समाप्त होने के बाद स्थानीय डीएम ने जब वायरल प्रश्न पत्र को मिलाया तो खबर सही पाया गया.
यानी एक बार फिर बिहार बोर्ड के कदाचार मुक्त परीक्षा के दावों के तरफ उंगली उठती हुई नजर आ रही है.सवाल ये भी उठता है कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद प्रश्न पत्र कैसे लिखा हुआ?