बेतिया: हमने कुछ दिन पहले इस बारे में आपलोगों को बताया था। जिन्होंने ने नहीं पढ़ा वो यहाँ पढ़ सकते हैं.. बेतियावासियो को मिली सौगात। अब जाम से मिलेगी राहत।।
तो जैसा के संजय जयसवाल जी ने कहा के हरिवाटिका चौक से मनुआपुल तक जाने वाली राष्ट्रिये उच्च पथ को दोहरीकरण करने की मंजूरी दे दी गयी हैं।संजय जयसवाल ने कहा के हरिवाटिका चौक से स्टेशन चौक होते हुए सुप्रिया सिनेमा रोड़ से गुजर छावनी चौक से मनुआपुल तक की सड़क को 60फुट चौड़ा किया जाएगा। जिसके तहत ये सड़क 2 भागो में बँट जाएगी, एक भाग जो के मनुआपुल की तरफ जाएगी वहीं दूसरी भाग छावनी चौक से चनपटिया, नरकटियागँज-बगहा के तरफ मुड़ जाएगी। जिससे बेतिया-बगहा तथा छावनी रेलवे क्रॉसिंग होकर जाने वाली सवारी अलग-अलग पथ हो जाएगी। और छावनी जाम लगने की जो समस्या हैं ये काफी हद्द तक कंट्रोल में होगी।।
अच्छी ख़बर : छावनी की सड़क होगी 60फुट चौड़ी – संजय जयसवाल
By: Apna Bettiah
On: December 31, 2016