कुछ जगह भी खबर आई थी कि मई के 10 को रिज़ल्ट प्रकाशित होगी। पर यह अफवाह थी।
कॉपीयों का मूल्यांकन हो चुका है, और 15मई के बाद कभी भी रिज़ल्ट आ सकता है।
उम्मीद की जा रही है के इस बार इंटर के तीनों संकायों का रिजल्ट एक साथ सकता है।
इस संबंध में बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर का कहना है कि इंटर का रिजल्ट पहले आएगा।
इंटर के छात्रों को कॉलेजों में एडमिशन लेना होता है। कई कॉलेजों में एडमिशन शुरू हो गया है। साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों संकायों का रिजल्ट एक साथ तैयार किया जा रहा है। हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि किस संकाय का रिजल्ट पहले आएगा।
गौरतलब है कि शिक्षकों के हड़ताल के चलते मैट्रिक और इंटर की कॉपियों की जांच में परेशानी आई थी। शुरू में कॉपी की जांच की रफ्तार काफी स्लो थी। 15 अप्रैल को शिक्षकों का आंदोलन समाप्त हुआ और इसके बाद कॉपी जांच में तेजी आई।