प०चंपारण: चनपटिया के चूड़ा व्यवसायी भरतजी की हत्यारों का अभी तक कोई सुराग आपको बता दे चनपटिया के चूड़ा व्यवसायी भरतजी की हत्या बीते रविवार को लहना कर आते समय अपराधियों ने हत्या कर दी थी।
आज 7 दिन बाद भी हत्यारों का कोई सुराग नही लगा। जिसे चनपटिया के लोगों का सब्र का बाण टूट रहा है।
आज दिनांक 11.06.2017 को भरतजी के परिवार सदस्यों के साथ चनपटिया के सभी वर्ग के लोगो ने कैंडिल मार्च निकला गया।जिसमे काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
जो भरत जी घर से निकल कर बड़ा बस स्टैंड चौक पर आया।
जहाँ चनपटिया सभी लोगों ने श्रद्धाजाली दी। जिसमे भरतजी के भाई रामजी प्रसाद ,चाचा प्रेमचंद्र,ताराचंद्र,मुन्नाचंद्र में साथ चनपटिया के लोगों ने भाग लिया।
सभार: मिशु कुमार