बेतिया: पाकिस्तान में छपे दो हजार के नकली नोट के साथ डीआरआई ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बेतिया में हुई इस गिरफ्तारी के दौरान तस्कर के पास से दो हजार के 39 नकली नोट बरामद किए गए। पाकिस्तान में छपे दो हजार के नोटों की बिहार में बरामदगी का यह पहला मामला है। बांग्लादेश के रास्ते लाए गए नकली नोट डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने खुफिया सूचना के आधार पर बेतिया में एक शख्स को रोका। तलाशी में उसके पास से दो हजार के 39 नोट बरामद हुए। सभी हाइक्वालिटी के नकली नोट थे। तस्कर की पहचान सुजेबुल शेख के तौर पर हुई है। वह पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालीचक का रहने वाला है।
पूछताछ में उसने बताया कि वह मजहर शेख के साथ बांग्लादेश से नोटों की खेप लेकर मालदा आया था। पटना होते हुए वह बेतिया पहुंचा। नौतन में होनी थी डिलेवरी नकली नोटों की डिलेवरी बेतिया के नौतन में किसी शख्स को की जानी थी। नोट किस व्यक्ति को देना था इसकी जानकारी सुजेबुल का सहयोगी मजहर जानता था। हालांकि वह डीआरआई के हाथ नहीं लगा। 2014 में भी सुजेबुल पकड़ गया था सुजेबुल शेख को डीआरआई ने नकली नोटों के साथ वर्ष 2014 में भी गिरफ्तार किया था। मुजफ्फरपुर में हुई गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से 3.98 लाख रुपए बरामद हुए थे। इसी साल जनवरी में वह जेल से बाहर आया और दोबारा तस्करी में शामिल हो गया। फिलहाल डीआरआई की टीम उससे पूछताछ कर रही है।
पाकिस्तान में छपे दो हजार के नकली नोटों के साथ बेतिया में तस्कर गिरफ्तार
By: Apna Bettiah
On: July 9, 2017