उन्होंने कहा कि कॉलेज परिसर में असमाजिक तत्वो तथा वैसे छात्र जो पढ़ाई से मतलब नहीं रखते कॉलेज का माहौल बिगाड़ते है। वैसे छात्रों पर जदयू लगाम लगायेगी। जिससे निर्भय होकर छात्र-छात्रायें अपनी पढ़ाई पुरी कर सकेंगे।
मौके पर पश्चिमी चम्पारण के छात्र जदयू जिलाध्यक्ष अजय कुमार यादव और जिला के कई छात्र नेता उपस्थित थे।
गौरतलब ये है कि पिछले कुछ महीनों में कॉलेजो में छेड़छाड़ और मारपीट की काफी घटनाये सामने आयी है। ऐसे में ये जदयू का एक अच्छा काम लग रहा हैं।
अब जदयू शरारती तत्वो पर लगाम लगाएगी….।
By: Apna Bettiah
On: July 13, 2017
बेतिया: कॉलेजो में अब असामाजिक तत्वो, उदंड छात्रों पर लगाम लगाने के लिए छात्र जदयू काम करेगी। ताकी आम छात्र छात्राओ की पढ़ाई बाधित न हो। ऐसा छात्र जदयू के नगर अध्यक्ष शाहनवाज हुसैन ने कहा। वो एमजेके कॉलेज के विज्ञान भवन में जदयू के संगठन विस्तार पर बोल रहे थे।