जवान ने ऐसी कोच में बैठी मा बेटी को ट्रेन से फेंकने की धमकी भी दी
जवान अपना आईडी कार्ड दिखा के मा-बेटी को ट्रेन से फेकने की धमकी भी दिया। मौके पे मोतीहारी आरपीएफ की एस्कॉर्ट टीम पहुँच कर जवान को हिरासत में ले लिया। जवान बृजेश मुजफ्फरपुर के सरैया के नवादा का रहने वाला है ।
जवान को महिला के शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया गया हैं। गिरफ्तारी के फौरन बाद रेल पुलिस ने जब ब्रेथ एनालाइजयर जवान के मुंह मे लगाया तो जवान के शराब पीने की पुष्टी हो गयी है।
गौरतलब ये है कि ये ट्रैन में छेड़छाड़ और बदसलूकी होने वाली ये पहली घटना नही है। आखिर कब तक महिलायों के साथ ट्रेन में छेड़छाड़ होगी। पुलिस के जवान महिलाओं को सुरक्षित रखने के वजाय उन्ही से छेड़छाड़ करने लगे है। क्या महिलायें सुरक्षित है ?????????
ऐसे में मोतीहारी रेल पुलिस और आरपीएफ एस्कोर्ट टीम ने अच्छा काम किया।
स्रोत- हिन्दुस्तान