पुलिस करवाई में जुट गई है। गौरतलब ये है की कोई चोर उनका पीछा जगदीशपुर से कर रहा होंगा और मौका मिलते ही हाथ साफ कर लिया ये ऐसी पहली घटना नही है बेतिया में आए दिन ऐसी घटनाएं होते रहती है। ऐसे गिरोह को पकड़ना बहुत जरूरी हो गया है।
लाल बाजार से चोरो ने उड़ाया मोटरसाइकिल की डिक्की से एक लाख रुपये
By: Apna Bettiah
On: July 19, 2017
बेतिया: शहर के लाल बाजार से एक मोटरसाइकिल सवार की डिक्की तोड़ के कतिपय तत्वो ने करीब एक लाख रुपये उड़ा लिए है। घटना पहाड़पुर सरेया निवासी अर्जुन पाठक के साथ हुआ है। उन्होंने बताया कि वो जगदीशपुर में 1.57 लाख रुपया जमा कराने पहुचे पैन कार्ड घर छूट जाने के कारण बैंक में 49 हजार रुपये ही जमा हो सका। उनके साथ उनकी पत्नी और बच्चा भी था। बैंक से निकलने के बाद वो रुपये डिक्की में रखें और बेतिया लाल बाजार खरीदारी करने पहुच गए। खरीदारी कर जब वो वापस बाइक के पास आये तो डिक्की टूटी हुई थी और रुपये गायब थे। उन्होंने FIR दर्ज़ करा दिया है।