ये ट्रेन सहरसा से आनंदविहार तक गोंडा, मुरादाबाद होते हुए जाती है । ट्रेन का नंबर 04423 है ये एक साप्ताहिक ट्रैन है। बेतिया में इसका समय शनिवार को सुबह 3 बजे है और आंनदविहार पहुचने का समय शनिवार रात 10 बजे है। इसका स्टॉपेज चम्पारण में मोतीहारी, सुगौली, बेतिया और नरकरियागंज में ही है।
इस ट्रेन में एसी, स्लिपर और जेनेरल बोगी है। इस ट्रेन का किराया बाकी ट्रेन की अपेक्षा थोड़ा ज्यादा है सत्याग्रह एक्सप्रेस में स्लीपर का किराया 440, सप्तक्रांति एक्सप्रेस में 475 जबकि इस स्पेशल ट्रेन का स्लीपर का किराया 560 रुपये है। थोड़ा महँगा है लेकिन इस ट्रैन में सीट कॉन्फॉर्म मिलेगा।
गौरतलब ये है की समस्तीपुर मंडल ने गर्मी और भीड़ से राहत के लिए ये समर स्पेशल ट्रेन चलाया है। ये ट्रेन अगले महीने तक ही चलेगी।