सूत्रों की मानें, तो सचिवालय से पीएम के कार्यक्रम से संबंधित चिट्ठी भी आ चुकी है. प्रधानमंत्री यहां चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के समापन समारोह व स्वच्छता पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही वह पश्चिम चंपारण जिले को खुले में शौच से मुक्त भी घोषित कर सकते हैं. हालांकि, कार्यक्रम की रूपरेखा व कार्यक्रम स्थल अभी तय नहीं हो सका है.
सूत्रों के अनुसार, श्री मोदी मोतिहारी में भी आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. पीएम के कार्यक्रम से पूर्व जिले को खुले में शौच से मुक्त करने का निर्देश मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी किया गया है. डीएम ने सभी बीडीओ को हर हाल में 31 मार्च तक सभी प्रखंडों को ओडीएफ बनाने का लक्ष्य सौंप दिया है.
इसके अलावा नगर परिषद व नगर पंचायतों को भी में शौचालय के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए
10 अप्रैल को कहा गया है. साथ ही चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के समापन समारोह की भी तैयारी शुरू कर दी गयी है।
उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मुरली भरहवा व वृंदावन में बनने वाले थीम पार्क तथा साठी व भितिहरवा में लगने वाली प्रतिमा का अनावरण भी कर सकते हैं. डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम की सूचना मिली है. अप्रैल में उनका कार्यक्रम है, इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रधानमंत्री के आने से पूर्व जिले को पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त कर दिया जाएगा.
स्वच्छ चंपारण से देशभर को स्वच्छता का संदेश देंगे पीएम
डीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वच्छ चंपारण से देशभर को स्वच्छता का संदेश देंगे. यह कार्यक्रम चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह को लेकर गांधी जी द्वारा दिये गये स्वछता संदेश पर आधारित होगा।
पीएम के कार्यक्रम से पूर्व जिले में जन जागरूकता के कई कार्यक्रम होंगे. सभी कार्यक्रम साफ-सफाई से जुड़े होंगे. आमजन से अपील है कि वे साफ-सफाई को लेकर प्रशासन की मदद करें. जिले को ओडीएफ बनाने में जनप्रतिनिधि व आम नागरिक भी अपनी सार्थक सहभागिता निभाएं।
स्रोत: प्रभात ख़बर