सेंट्रल बैंक की धूमनगर शाखा जून 2015 से कार्यरत है।
इसमें लगभग 11,000 खातों का संचालन होता था। यहां कुल चार मुख्य कर्मचारी तथा एक ऑफिस स्टाफ कार्यरत थे। घटना के सम्बन्ध में प्रबंधक शवेनाथन डेम्टा ने बताया कि आग से बैंक की शाखा को भारी नुकसान हुआ है। पांच सिस्टम थे, जो जल कर राख हो गये हैं, पांच एसी भी बुरी तरह जल गये हैं। बैंक के सारे काउंटर, सारे उपस्कर, पंखे आदि सब कुछ आग की भेंट चढ़ चुके हैं। बैंक कर्मियों के मुताबिक, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल फायर बिग्रेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी है और उचित कारणों का पता लगा रही है।