और भी विभिन्न जगहों की प्रतिमाये है जिन्हें आप यहा देख सकते है।
शहर में धूमधाम से मना सरस्वती पूजा।देखें तस्वीरें।।
By: Apna Bettiah
On: February 2, 2017
जैसा की आप सभी जानते है की अपने शहर बेतिया में “सरस्वती पूजा” बहुत धूमधाम से मनाया जाता है।हर साल की तरह इस साल भी बेतिया में कई जगह “सरस्वती माता” की भव्य प्रतिमाये स्थापित की गयी है और शहर में स्थित लगभग सभी स्कुलो एवं कोचिंग में बड़ी श्रद्धा से इस त्यौहार को मनाया जा रहा है। विभिन्न चौक पर अलग-अलग और भव्य प्रतिमाये स्थापित की गयी है। इलम राम चौक पर स्थापित की गयी “सरस्वती माँ” की भव्य प्रतिमा के साथ-साथ पंडाल में “भारतीय आर्मी” की फोटो लगायी गयी है। यह श्रधान्जली उन फौजियों के लिए है जो कश्मीर में हुए भारी बर्फ़बारी में मर गये और जो भारतीय सैनिक उरी हमले में शहीद हो गए।