पश्चिम चंपारण: गुरुवार की अल सुबह बगहा रेलवे स्टेशन के समीप झाड़ी से युवती का शव बरामद होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव एेसी हालत में बरामद हुई है कि देखकर लोग हैरान हैं। पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली तुरत वह घटना स्थल पहुंची और युवती के शव की हालत को देखकर हैरान रह गई।
वहीं आसपास के लोग भी एेसे शव को देखने के लिए काफी संख्या में जुट गए। पुलिस ने युवती के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। युवती की अभी पहचान नहीं हो पायी है। युवती के शव को देखकर पुलिस ने आशंका जताई है कि पहले इसके साथ गैंग रेप किया गया बाद में उसकी हत्या कर झाड़ी में शव को फेंक दिया गया है।
युवती के कपड़े अस्त- व्यस्त हैं और उसके शरीर पर कई जगह खरोंच के निशान हैं। उसकी हालत देखकर लोगों ने आंखें बंद कर लीं। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।