बेतिया में 13मई को खुलेगा पासपोर्ट ऑफिस, बनेगा छावनी ओवरब्रिज..जानकर हो जाएंगे संजय जायसवाल के समर्थक।

बेतिया में 13मई को खुलेगा पासपोर्ट ऑफिस, बनेगा छावनी ओवरब्रिज..जानकर हो जाएंगे संजय जायसवाल के समर्थक। 1


बेतिया: लगता है कि आने वाले 13 मई 2017 का दिन बेतिया के तरक्की की इतिहास में शामिल होगा! हमारे सांसद श्री संजय जयसवाल जी आगामी 13 मई 2017 को चार महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास करेंगे यह सारे काम उनके प्रयासों द्वारा हो रहा है!!
मैं ना संजय जायसवाल का समर्थक हूं और ना ही उनका विरोधी लेकिन एक बेतिया वासी होने की वजह से मुझे संजय जयसवाल जी व्यक्तिगत रुप से कभी पसंद नहीं आये थे। लेकिन इन दिनों उनके द्वारा की जा रही प्रयासों ने शहरवासियों को काफी ही ज्यादा प्रभावित किया है। 
कुछ दिनों से हमारे सांसद संजय जी अपने सोशल नेटवरको पर शहरवासियों को इस बात की सूचना दे रहे हैं कि हमारे शहर में पासपोर्ट कार्यालय स्थापित होगी।

बेतिया में 13मई को खुलेगा पासपोर्ट ऑफिस, बनेगा छावनी ओवरब्रिज..जानकर हो जाएंगे संजय जायसवाल के समर्थक। 2


बेतिया में पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ 13मई को रेल राज्यमंत्री श्री मनोज सिन्हा जी करेंगे उस दिन से यहां के लोगों कि पासपोर्ट बनाने की प्रतिक्रिया शुरू कर दी जाएंगी। यह कार्यालय पटना के अधीन होगा जहां से पासपोर्ट संबंधित कोई भी काम किया जा सकेगा और साथ ही इस पासपोर्ट कार्यालय का फायदा पश्चिमी चंपारण के साथ-साथ पूर्वी चंपारण के लोग भी उठा सकेंगे। इस अहम कार्य के लिए पहल हमारी बेतिया सांसद श्री संजय जयसवाल
ने की है।


इसके साथ ही हमारे सांसद ने बेतिया से विद्युत ट्रेन शुरू करने हेतु विधुतीकरण कार्य बेतिया से शुरू कराने के लिए हरी झंडी रेल राज्यमंत्री से ले ली है।

बेतिया में 13मई को खुलेगा पासपोर्ट ऑफिस, बनेगा छावनी ओवरब्रिज..जानकर हो जाएंगे संजय जायसवाल के समर्थक। 3


इस पहल के अंतर्गत मुजफ्फरपुर गोरखपुर तथा सुगौली रक्सौल विद्युतीकरण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा जिसकी वजह से बेतिया में 130 किलोमीटर पर घंटे की स्पीड से ट्रेन चलनी शुरू हो जाएगी।
और इसके साथ ही बेतिया रेलवे स्टेशन के लाइन को दोहरीकरण किया जाएगा।
                        …और सबसे बड़ी बेतिया वासियों के लिए यह खबर है की छावनी ओवर ब्रिज का शिलन्यास किया जाएगा उम्मीद है कि जल्द ही छावनी ओवर ब्रिज का कार्य शुरू हो जाएगा।

बेतिया में 13मई को खुलेगा पासपोर्ट ऑफिस, बनेगा छावनी ओवरब्रिज..जानकर हो जाएंगे संजय जायसवाल के समर्थक। 4


           अगर यह सारे काम हमारे सांसद द्वारा करा दी जाएं तो जिले के लोगों को काफी राहत मिलेगी और हमारे सांसद के लिए लोगों के दिलों में इज्जत और बढ़ जाएगी हम उम्मीद करते हैं कि हमारे सांसद द्वारा की जा रही सारे अहम कार्य सफल हो और शहर को विकसित करने में।।


             हमारे फेसबुक मित्र Sushil Kumar Jaiswal जी  हमारे ग्रुप में इन चारों कार्यों की जानकारी दी थी।
जो इस क्रम हैं..
१) छावनी ओवरब्रिज का शिलान्यास होगी।
२) रेलवे लाइन को दोहरीकरण का कार्य होगा।
३) बेतिया में पासपोर्ट कार्यलय की शुरुआत भी होगी।
४) डीजल ट्रेन के साथ विद्धूत ट्रेन हेतु विद्धूतीकरण कार्य बेतिया से शुरू करने की हरी झंडी दी जाएगी।।
>
          हम बेतियावासी अपने सांसद संजय जायसवाल जी को इन सारे महत्पूर्ण योजनाओं को सफल करने हेतु शुक्रिया करते हैं। 😌
संजय जी ने विकाश का जो ट्रेंड चलाया है, #बढ़ता़चंपारण ( #badhtachamparan ) वाकई में काबिलेतारीफ है। 
          ….और 13मई को इन सारे योजनाओं के लिए बेतिया आ रहे, रेल राज्यमंत्री श्री मनोज सिन्हा का हम बेतियावासी उनका स्वागत करते हैं।

Leave a Comment