बेतिया। नगर के शिवगंज चौक अवस्थित राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की एक बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में भारत सरकार द्वारा नोटबंदी फैसले के विरोध में पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के आह्वान पर आगामी 28 दिसंबर को राज्य के सभी जिलों में आयोजित धरना को सफल बनाने पर चर्चा की गई। इस क्रम में जिलाध्यक्ष मीरहसन उर्फ शेख भोला ने पार्टी के सभी प्रखंड व पंचायतों के अध्यक्षों समेत कार्यकर्ता से हजारों की संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। उन्होने कहा कि अच्छे दिन लाने का वादा कर केंद्र सरकार ढ़ाई वर्षो में भोली भाली जनता को बैंकों व एटीएमों में लाईन लगाकर अच्छे दिन दिखा रही है। उत्पन्न हालात से जनता का जनाक्रोश आगामी चुनाव में जरूर दिखाएगी। मौके पर राजद के पूर्व प्रत्याशी मजहर आलम, मो रईश, मो आरमान, मो इकबाल उर्फ औरंजेब, अरमान साह, फिरयाद अहमद, नबील अहमद, भोला रब्बानी, अफरोज आलम उर्फ मुन्ना, अनीश हुसैनी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
नोटबंदी के खिलाफ राजद का धरना 28 को।।
By: Apna Bettiah
On: December 27, 2016