बेतिया: आज बेतिया में दोपहर 2बजे के करीब बेतिया के मुस्लिमो द्वारा एक जन आक्रोश जुलुश निकाला गया।
ये जुलुश भारतभर में हो रहे दलितों व मुस्लिमो पर अत्याचार के विरोद्ध में था।
इस जुलुश का मक्सद्द भारत में हो रहे अन्याय को मिटा भाईचारे को बढ़ावा देने का था।
जैसे के पुरे भारत में आजकल ये आम बात हो गयी हैं भीड़ के नाम पर आये दिनों लोगो का बेवजह पिट पिट के हत्या, इत्यादि जो हो रही हैं।
उनसब के खिलाफ आज बेतिया के लोगो ने हजारो के तादात में पहुंच इसका शांतिपूर्वक विरोद्ध किया।
इस जुलुश का पैगाम ये था की देशवासी आपसी भाईचारे का माहौल बनाये जो व्यक्ती या संस्था भारतीय संविधान, धर्मनिरपेक्ष व आपसी भाईचारे के खिलाफ जायेगा उसको कानून के द्वारा कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की।
जैसे के पुरे भारत में धार्मिक साम्प्रदायिकता फैली हुई हैं, उसकेे खिलाफ ये मोर्चा निकाला गया था।
साथ ये अपील किया गया के देश का जो माहौल हैं उसे सब जातिवाद से उठ कर देखे और देशभर में भाईचारा कायम करने की अपील की।
सभार: Shams Agaz