बेतिया: ऐसे तो अपना बेतिया पश्चिमी चंपारण का जिला मुख्यालय है लेकिन गंदगी और जलजमाव को देख कर एक छोटा सा शहर ही लगता हैं। जहाँ देखिये जल जमाव का नजारा ही दिखेगा चाहे वो खुदा बख्स चौक हो या मीना बाजार या फिर शहर का हाईवे। ना ही अपना बेतिया में ड्रेनेज (नाली ) सही है और न शहर की सड़के।
आम नागरिकों को सड़कों पे चलने में हो रही है परेशानी।
जिला मुख्यालय होने के कारण जिला के हजारों लोग अपने अपने काम से बेतिया आते है लेकिन अपने बेतिया में सड़के तो कितनी चौड़ी है हम सब जानते है। 10 फुट चौड़ी सड़क पे हलकी बारिश में नाले दोनों तरफ से भर जाते है और रोड हो जाती है 6-7 फुट चौडी। और उसी 7 फुट में लोगो को दोनों तरफ से आना जाना रहता हैं। ऐसे में ट्रैफिक जाम लगना तो तय हैं।
पिछले महीने नगर परिषद श्रीमती गरिमा सिकरिया ने बहूत सारी वादे/बाते की थी। ऐसे में देखना ये है वो अपने वादों/बातों पे कितना ख़री उतरती हैं।