बेतिया। काफी दिनों से गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया विकास से जूझ रहा है।लेकिन फ़िलहाल एक अच्छी खबर मिली है की “गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज” बेतिया में डिप्लोमा की पढ़ाई होगी। विभाग ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। हालांकि सच्चाई क्या हैं यह तो समय ही बताएगा लेकिन फिलहाल इसको लेकर खुशी की लहर हैं। विभागीय जानकारों की मानें तो शैक्षणिक सत्र 17-18 के तहत डीएमएलटी, ओटी असिस्टेंट सहित विभिन्न डिप्लोमा कोर्स में जून से नामांकन किया जाना हैं। नतीजतन इसकी कवायद तेज कर दी गई हैं। यदि सबकुछ ठीक ठाक रहा तो जून में डिप्लोमा के विभिन्न कोर्स के लिए तकरीबन 150 सीटों पर नामांकन किया जाएगा। नामांकन होने के साथ ही जुलाई से संभवत: पढ़ाई शुरू हो जाएगी। हालांकि कॉलेज परिसर में ही पारा मेडिकल संस्थान खोला जाना है। लेकिन भवन के अभाव में फिलहाल नामांकन की स्वीकृति मिली है।
कॉलेज प्राचार्य का बयान:-
डिप्लोमा कोर्स में नामांकन की स्वीकृति मिली हैं। इसकी कवायद भी शुरू कर दी गई हैं। जून से नामांकन शुरू हो जाएगा।
डॉ. राजीव रंजन प्रसाद
प्राचार्य
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज
जल्द ही मेडिकल कॉलेज में डिप्लोमा कोर्स की पढाई होगी शुरू।
By: Apna Bettiah
On: March 8, 2017