कुंदन कुमार बने बेतिया/पश्चिमी चम्पारण के नए जिलाधिकारी/DM

बापू की कर्मभूमि चम्पारण के धरती पर पश्चिमी चम्पारण के नए नियुक्त जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार सर का हार्दिक स्वागत हैं।

कुंदन कुमार बने बेतिया/पश्चिमी चम्पारण के नए जिलाधिकारी/DM 1

बेतिया के नए डीएम साहब है कुंदन कुमार । अमूमन अपने नए जिलाधिकारी में सबकी दिलचस्पी होती है। उनके बारे में हर आदमी जानना चाहता है। तो लीजिए बता देते है। मूलतः मुंगेर बिहार के रहने वाले आईएएस कुंदन कुमार देश दुनिया मे अपनी कार्यकुशलता का और यश का परचम फहरा चुके है। बांका के बाद अब बेतिया को संवारने की चुनौती है।

कुंदन कुमार बने बेतिया/पश्चिमी चम्पारण के नए जिलाधिकारी/DM 2

इंजीनियरिंग करने के बाद के बाद रिलायंस में सेवा दिए , आईपीएस में चयनित हुए और फिर आईएएस बन गए।  पूर्व राष्ट्रपति कलाम  साहब से लेकर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से सम्मानित हो चुके है। हिंदी के उद्भट विद्वान है।

How To Login In Paymanager – Read Complete Guide about Pay Manager

कुंदन कुमार बने बेतिया/पश्चिमी चम्पारण के नए जिलाधिकारी/DM 3

उनकी योजना ‘उन्नयन बांका’ नीति आयोग द्वारा प्रशंसा प्राप्त कर चुका है। बेतिया के निवर्तमान डीएम नीलेश सर ने जिले में काफी काम किया अब उसी रफ्तार को बनाये रखने की सबसे बड़ी चुनौती नए डीएम साहब के लिए है। बहरहाल ! गांधी जी की कार्मभूमि पर नए डीएम साहब का स्वागत है। स्वर्णिम कार्यकाल के लिए सहृदय शुभकामनाएं।

officail news: बिहार में बड़े पैमाने पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों का तबादले हुए हैं. नीतीश कुमार सरकार ने 11 जिलो के जिलाधिकारी (DM) समेत कुल 22 आईएएस अफ्सरों को इधर से उधर कर दिया गया है. इसके साथ ही 3 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

जानकारी के मुताबिक, कुंदन कुमार को बेतिया का जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि कंवल तनुज कटिहार के डीएम होंगे. वहीं, अमन समीर को अब बक्सर का जिलाधिकारी बनाय गया है.

चन्द्र शेखर घोष, खगड़िया और सीएच प्रशांत कुमार अब अररिया के जिलाधिकारी होंगे. वहीं, शीर्षत कपिल को मोतिहारी का डीएम बनाया गया है. जबकि, हिमांशु शर्मा अब पटना के नगर आयुक्त होंगे.

वहीं, आदित्य प्रकाश किशनगंज, यशपाल मीणा नवादा, अमित कुमार पांडेय सीवान, सौरभ जोरवाल औरंगाबाद, दिओर नीलेश मधुबनी और कौशल कुमार अब सहरसा का जिलाधिकारी बनाया गया है.

Leave a Comment