एमजेके कॉलेज में हुए छात्रसंघ चुनाव का परिणाम जानने के लिए जरूर पढ़ें..निर्दलीयों का रहा दबदबा

बेतिया: एमजेके कॉलेज छात्रसंघ चुनाव का मतगणना कल को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ। करीब पांच बजे चुनावी नतीजे घोषित किये गए।

एमजेके कॉलेज में हुए छात्रसंघ चुनाव का परिणाम जानने के लिए जरूर पढ़ें..निर्दलीयों का रहा दबदबा 1

जिसमें अध्यक्ष के पद पर रोहित कुमार मिश्र 452 मत पाकर विजयी घोषित हुए, उन्हीने अपने निकटम प्रतिनिधि राहुल कुमार को 68 वोटों से हराया। राहुल को 384 वोट मिले थे। उपाध्यक्ष के पद पर दीपक कुमार 344 वोट लेकर विजयी हुए। उनके निकटम प्रतिनिधि प्रमोद कुमार को 297 वोट प्राप्त हुए।

एमजेके कॉलेज में हुए छात्रसंघ चुनाव का परिणाम जानने के लिए जरूर पढ़ें..निर्दलीयों का रहा दबदबा 2

महासचिव के पद पर निकिता कुमारी 287 मत पाकर विजयी हुई, वहीं उनके निकटम प्रतिनिधि प्रीतम कुमार को 281 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहें। कोषाध्यक्ष के पद पर 361 मत पाकर मुकेश कुमार विजयी घोषित हुए, दूसरे स्थान पर 324 मत पाकर धनंजय कुमार रहे। वहीं संयुक्त सचिव पद पर 291 मत पाकर श्रेया बरनवाल विजयी घोषित हुई। दूसरा स्थान अलका कुमारी का रहा जिन्हें 259 मत मिला।

विजयी 10कॉउंसिल मेम्बर्स के नाम एवं प्राप्त मत 
• साक्षी कुमारी – 371
• आकाश कुमार सिंह – 301
• अभिमन्यु कुमार – 300
• अजय किशोर राम – 297
• अमित कुमार – 287
• अंसार अहमद खान – 283
• मोहम्मद साहिल – 271
• अर्जुन कुमार – 269
• प्रियंजना कुमारी – 267
• आशीष रंजन – 246, मत पाकर विजयी हुए।

कॉउंसिल पद के लिए 34 उम्मीदवार मैदान में थे। चुनाव पदाधिकारी डॉ० ओपी गुप्ता ने विजयी छात्रों को प्रमाणपत्र दें बधाई दी। बता दें कि एमजेके कॉलेज में कुल मतदाताओं की संख्या 9701 थी जिनमें 1281 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया

एमजेके कॉलेज में हुए छात्रसंघ चुनाव का परिणाम जानने के लिए जरूर पढ़ें..निर्दलीयों का रहा दबदबा 3

अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पर पर निर्दलीयों का कब्ज़ा, महागठबंधन को भी मिली जीत।
एमजेके कॉलेज छात्रचुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मदीवारों ने बाजी मारी। इन पदों पर क्रमशः रोहित कुमार मिश्र, दीपक कुमार व मुकेश कुमार विजयी रहें, वहीं महासचिव के पद पट महागठबंधन की उम्मीदवार निकिता कुमारी विजयी रही।

Leave a Comment