ऐसे में कल शाम 7 बजे अपने बेतिया में यात्रा में आतंकवाद के शिकार हुए लोगो की आत्मा की श्रधांजलि के लिए कैंडल मार्च निकाला गया।
मार्च का नेतृत्व कर रहे शादिक खान ने बताया कि यात्रा में आतंकियों के शिकार हुए लोगो की श्रधांजलि के लिए ये मार्च निकाला गया है। उन्होंने ये भी कहा कि आतंकवाद , असामाजिक तत्वो का कोई धर्म नही होता ये हमारे देश के दुश्मन हैं, हम सब हिंदुस्तानी है हमारे देश पे कोई मुसीबत आती है तो हम सब को मिल के सामना करना होगा चाहें वो हिंदु हो या मुसलमान। उन्होंये ये भी कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से निवेदन करते हैं कि वो इसका बदला ले हम कमजोर नहीं हैं। हम लड़ सकते है।
मार्च में राज, रंजन, ताबिश कमाल, सानू, छोटू और बहूत से युवा शामिल थे।