बेतिया: आईटीआई हवाई अड्डे के फार्म के समीप तेंदुआ को देख कर मचा हाहाकार मच गया।
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है। कि एक तेंदु भटकते हुए बेतिया शहर के किनारे कृषि उधान आईटीआई कालेज के समीप पहुच गया। जब स्थानीय लोगो तथा राहगीरों की नजर तेंदुए पर पड़ी तो शोर शराबा शुरू हो गया।
देखते देखते सैकड़ो भीड़ जम गई। देखने वाले में डर भी कायम था। तेंदुआ कभी पेड़ पर तो कभी तेंदुआ लोगो की भीड़ से घबड़ाकर भागता फिर लोग भी उसको देखने बढ़ते। शुक्र है के किसी प्रकार की नुकसान की खबर नहीं है।
पर लोगो में सवाल हैं के आखिर शहर में तेंदुआ कैसे गया।।
साभार: मिशु कुमार