चनपटिया: बेतिया से सटे चनपटिया के चूड़ा व्यवसायी भरतजी की हत्यारो का अभी तक कोई सुराग न होने पर चनपटिया के लोगों जलूस निकले जिसके के बाद लोगो ने स्वत अपना दुकान बंद कर जुलस में शामिल हो हत्यारो को जल्द से जल्द पकड़े जाने का नारा लागये।
और पुलिस प्रसासन को जल्द से जल्द कड़े कदम उठा कर हत्यारो को पकड़ने के लिये चनपटिया के सभी लोगो ने एक जुट होकर माँग की।
चनपटिया के चूड़ा व्यवसायी भरतजी की हत्या रविवार की शाम लहना वसूली कर आते समय माझरपुल के समीप हुई थी।
सभार: मिशु कुमार