इस अनुमति हेतु पूजा पंडाल के सदस्य को अनुमंडल कार्यालय के गोपनीय शाखा में संपर्क करना होगा.उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान सोसल मिडिया पर भी किसी अपवाह को वायरल करने पर भी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.वही इस बार पूजा के बाद विसर्जन जुलूस का रूट चार्ट अनिवार्य रूप से नगर थाने में जमा कराना है और वह जुलूस उसी रूट चार्ट पर होना चाहिए.वही इसबार बार अश्लील गाना बजाने पर कार्यवाही तय है।
शांति समिति की बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार,नगर थाना प्रभारी नित्यानंद चौहान, वार्ड पार्षद आनंद सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता, नगर परिषद के पूर्व सभापति जनक साह, वार्ड पार्षद अरुण कुमार गुप्ता, उपसभापति मो कयूम अंसारी, राजद युवा जिलाध्यक्ष इंद्रजीत यादव, जदयू के मोहम्मद शमशाद, किरण देवी, तुफैल अहमद, प्रेमचंद्र दूबे, छोटे सिंह,भाजपा की नेता मेम साहब, इंस्पेक्टर एसके सिंह, कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार, मानवाधिकार संगठन की सुरैया शहाब, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.: