बेतिया: सुबह से ही आन्दोलन के लिए लोगो का भारी हुजूम देखने को मिला। हमलोगों ने इस आन्दोलन का लाइव कवरेज भी किया। जिसमे आपसभी ने लोगो के आक्रोश को देखा होगा।लोगो ने स्टेशन चौक के मुख्य चौराहे पर अपनी आन्दोलन की शुरुवात की और देखते-देखते लोगो का भीड़ इक्कठा हो गया और लोग समर्थन में सड़को पर उतर गये और वर्तमान सांसद एवं वर्तमान विधायक के विरोध में नारेबाजी करने लगे। इन नारों में उनकी इस्तीफे की भी हुयी जिक्र। लोगो ने शिलान्यास करने की मांग की और उन्होंने कहा जबतक ओवरब्रिज का शिलान्यास नहीं होगा तबतक यह आन्दोलन जारी रहेगा। नारों में इन्कलाब जिंदाबाद, भारत माता की जय, एमपी-एमएलए हाय-हाय, एमपी-एमएलए इस्तीफ़ा दो मुख्य थे।
जाने क्या है मामला।
छावनी ओवरब्रिज का निर्माण कई सालो से नेताओ की लापरवाही के चलते शुरू नहीं हो सका है जिसके चलते बेतियावासी को काफी परेशानी होती है।न जाने कितने बार हमारे सांसद एवं विधायक अपनी गलतियों से बचते रहे है और एक दुसरे की बुराई करने से नहीं चुके है।न जाने कितनी बार लोगो को झूठी दिलासा भी दी गई की छावनी ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र होगा।लेकिन काम में देरी से आखिर बेतियावासी को मिला क्या? हद तो तब हो गया जब जाम के चलते छावनी में एक बच्चे की मौत हो गई। इस घटना ने बेतियावासी को दहला दिया। लोग सड़को पर उतर आए। आखिरकार 2 जनवरी को ओवरब्रिज के निर्माण हेतु शिलान्यास की आस लगायी गयी। लेकिन इस दिन भी कुछ नहीं हुआ।
देखें तस्वीरें