इनमें से एक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पकड़ा गया शटरतोड़वा सीतामढ़ी के पुपरी निवासी मोहमद रहमान (55) बताया गया है। उसकी निशानदेही पर अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे चोरों ने लालबाजार स्थित गुलजारी बाबू सिकारिया के कपड़े के शोरूम पिताम्बरी का शटर तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह टूट नहीं सका। फिर गुलाबबाग निवासी जयकुमार के कपड़े के शोरूम श्री शुभलक्ष्मी का शटर तोड़ एक लाख 24 ह•ार रूपये सहित करीब डेढ़ लाख मूल्य के कपड़े उड़ा लिए। प्रतिष्ठान के मालिक ने बताया कि सुबह उन्हें गार्ड रामसुंदर महतो ने शोरूम के शटर तोड़े जाने की जानकारी दी। जब वे लोग शोरूम पर पहुंचे तो देखा कि प्रतिष्ठान का शटर लोहे के रड़ से फैला दिया गया था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची प्रतिष्ठान का दूसरा शटर खोल कर जब लोग भीतर गए तो एक चोर भीतर ही बैठा था। पूरी तक शटर नहीं टूटने के कारण चोर किसी तरह दुकान में प्रवेश कर तो गया था, लेकिन वह शोरूम से बाहर नहीं निकल सका था। उसे पकड़ लिया गया। थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि शो रूम के भीतर से सीतामढ़ी के पुपरी निवासी मोहमद रहमान (55) को पकड़ कर पुलिस ने पकड़ लिया है। वह अपने अन्य सहयोगियों के साथ घटना को अंजाम दिया है। सूत्रों के अनुसार गिरोह के सदस्य शटर तोड़ने के बाद बोलेरो गाड़ी से शो रूम का समान लेकर फरार हो गए है। गिरफ्तार मोहम्मद रहमान ने अपने सहयोगी के रूप में मनोज, मोती, कलाम, भूलन तथा शेख दुलारे आदि के नामों का खुलासा किया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। इधर लाल बाजार में एक ही दिन में चोरी की घटना होने से लाल बाजार के व्यवसायियों में दहशत को माहौल है। व्यवसायियों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाते हुए नाराजगी जताई है। घटना के बाद व्यवसायी मनोज केशान, श्रीशुभ लक्ष्मी के मालिक जय कुमार ने आईजी, डीआईजी, एसपी आदि को मैसेज देकर घटना से अवगत कराया है और व्यवसाईयों को सुरक्षा देने की मांग की है।
स्रोत- दैनिक जागरण