कर्मिशयल व बाजारों से भी वसूला जाएगा प्रतिमाह टैक्स
कर्मिशयल व शहर में लगने वाले बाजारों से कूड़ा-कचरा उठाव के लिए प्रतिमाह टैक्स वसूली जाएगी। इसको लेकर नगर परिषद की ओर से कर्मिशयल स्थान व बाजारों को चिन्हित करने कवायद तेज कर दी गयी है। नप कर्मिसयल जगहों से प्रतिमाह कूड़ा-कचरा उठाव के लिए एक हजार की राशि वसूल किया जायेगा।वही बाजारों से प्रतिमाह माह पांच सौ की राशि वसूल की जायेगी। इतना ही नहीं होटलों से भी प्रतिमाह कूड़ा-कचरा उठाव के लिए टैक्स की वसूली किये जाने की योजना बनायी जा रही है। वही होटलों को गीला कचरा का निस्तारण खुद करनी होगी।
अस्पताल व निजी र्निसंग होमों को खुद करना होगा कचरे का निस्तारण
शहर के अस्पताल व निजी र्निसंग होमों को खुद कचरे का निस्तारण करना होगा।अस्पताल व र्निसंग होम अपने यहां निकलने वाले कूड़े-कचरा के अलावे केमिकल एवं मेडिसिन को निस्तरण करेंगे, जो कि काफी हानिकारक होते हैं। ऐसी स्थिति में अस्पतालों के अलावे र्निसंग होमों की सूची नगर परिषद तैयार कर रहा है। सूची तैयार करने के बाद नप प्रशासन अस्पतालों को कचरे का निस्तरण करने का निर्देश देगा।
नगर को स्वच्छ रखने की योजना बनाई गई है। रेटिंग के लिए जनवरी में होने वाले सर्वेक्षण के मद्देनजर भी नप कई योजना बनाया है। जिस पर काम किया जा रहा है। शहर में कई जगह पर सार्वजनिक डस्टबिन लगाने की भी योजना है।डॉ विपिन कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बेतिया
बेतिया। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद कवायद शुरू कर दी है। योजना है कि शहर सुंदर दिखे, मुख्य सड़क व गलियों में कूड़ा-कचरा से मुक्ति मिले। साथ ही बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन चकाचक रहे। इसको लेकर नगर परिषद की ओर से पहल तेज कर दी गयी है। इसके तहत शहर के मुख्य सड़क किनारे व गलियों में पांच सौ मीटर की दूरी पर डस्टबीन लगाया जाएगा। इसमें सूखा व गिला कचरा के लिए अलग-अलग डस्टबीन होगा।
इसके अलावे डोर-टू-डोर कूड़ा कचरा उठाव के लिए प्रति हाउस होल्ड प्रति माह टैक्स भी वसूल करने की योजना बनायी जा रही है। योजना के तहत हाउस होल्ड से सौ माह प्रतिमाह लिया जाएगा। इससे जहां शहर साफ व सुंदर रहेगा, वही नगर परिषद को राजस्व की प्राप्ति भी होगी। नप के मिशन प्रबंधक मणिशंकर स्वच्छता को लेकर डस्टबीन लगाया जाना है।इसके अलावे बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के समीप मुत्रालय की व्यवस्था भी की जाएगी। ताकि शहर की रेटिंग देश के शहरों में टॉप स्थान मिल सके।
कर्मिशयल व बाजारों से भी वसूला जाएगा प्रतिमाह टैक्स
कर्मिशयल व शहर में लगने वाले बाजारों से कूड़ा-कचरा उठाव के लिए प्रतिमाह टैक्स वसूली जाएगी। इसको लेकर नगर परिषद की ओर से कर्मिशयल स्थान व बाजारों को चिन्हित करने कवायद तेज कर दी गयी है। नप कर्मिसयल जगहों से प्रतिमाह कूड़ा-कचरा उठाव के लिए एक हजार की राशि वसूल किया जायेगा।वही बाजारों से प्रतिमाह माह पांच सौ की राशि वसूल की जायेगी। इतना ही नहीं होटलों से भी प्रतिमाह कूड़ा-कचरा उठाव के लिए टैक्स की वसूली किये जाने की योजना बनायी जा रही है। वही होटलों को गीला कचरा का निस्तारण खुद करनी होगी।
अस्पताल व निजी र्निसंग होमों को खुद करना होगा कचरे का निस्तारण
शहर के अस्पताल व निजी र्निसंग होमों को खुद कचरे का निस्तारण करना होगा।अस्पताल व र्निसंग होम अपने यहां निकलने वाले कूड़े-कचरा के अलावे केमिकल एवं मेडिसिन को निस्तरण करेंगे, जो कि काफी हानिकारक होते हैं। ऐसी स्थिति में अस्पतालों के अलावे र्निसंग होमों की सूची नगर परिषद तैयार कर रहा है। सूची तैयार करने के बाद नप प्रशासन अस्पतालों को कचरे का निस्तरण करने का निर्देश देगा।
नगर को स्वच्छ रखने की योजना बनाई गई है। रेटिंग के लिए जनवरी में होने वाले सर्वेक्षण के मद्देनजर भी नप कई योजना बनाया है। जिस पर काम किया जा रहा है। शहर में कई जगह पर सार्वजनिक डस्टबिन लगाने की भी योजना है।डॉ विपिन कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बेतिया