NEW DELHI: केंद्र सरकार ने डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए अपनी लकी ग्राहक योजना और डीजी धन व्यापारी योजना का ऐलान कर दिया है। यह योजना आज से शुरू हो रही है
इस योजना के तहत आप हर रोज 5 हजार जीत सकेंगे। 14 अप्रैल को इस योजना के तीन मेगा ड्रॉ निकाले जाएंगे। योजना के तहत आम लोग और व्यापारी 1 करोड़, 50 लाख और 25 लाख की राशि जीत सकते हैं। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने इसकी घोषणा करते हुए मीडिया को बताया कि सरकार ने लकी ग्राहक योजना आम लोगों और डीजी धन व्यापारी योजना व्यापारियों में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च की है।
देश में हो रहे कुल लेनदेन का सिर्फ 5 फीसदी ही डिजिटल है। इसे बढ़ाने के लिए सरकार तमाम उपयोग कर रही है। क्रिसमस के सौ दिन बाद तक चलने वाली इस योजना के तहत नगदी के ये तोहफे उन्हें मिलेंगे जिन्होंने नोटबंदी के ऐलान के बाद से डिजिटल ट्रांजेक्शन किया है। इनमें कारोबारी और आम ग्राहक जनता भी शामिल है।
Source:ek bihari sab pe bhari