नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि मॉल मालिक भाष्कर सती के आवेदन पर कर्मी सरूण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
प्राथमिकी में चोरी की घटना के बावत बताया गया है कि कर्मी सरूण मॉल में आया. काम करने के बहाने गल्ले के पास गया. गल्ला खुला होने का फायदा उठाकर वह बिक्री का 1.75 लाख की राशि निकाल लिया. तभी सीसीटीवी फुटेज में अन्य कर्मियों ने सरूण की संदिग्ध गतिविधि दिखा. कर्मियों ने फौरन मॉल मालिक को इसकी सूचना दी. कर्मियों से मिली सूचना के आधार पर मॉल मालिक भाष्कर सती पहुंचे. कर्मी को चोरी के आरोप में नगर पुलिस के हवाले कर दिया.
स्रोत: प्रभात खबर