परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे और इसकी जिम्मेदारी स्कूलों की ही होगी। परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन के बाद सभी स्कूलों के प्राचार्य को 18 जनवरी तक जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में सूची जमा करा देनी है। जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सूची और फीस की रसीद 20 जनवरी तक बोर्ड कार्यालय में जमा कराने को कहा गया है। बोर्ड ने संकाय के हिसाब से परीक्षा फॉर्म के लिए अलग-अलग शुल्क रखा है।
मैट्रिक के लिए 2जनवरी से भरे जाएँगे फॉर्म
By: Apna Bettiah
On: December 31, 2016
पटना: बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के लिए फॉर्म 2 जनवरी से भरे जाएंगे। बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म भरने का शिड्यूल बोर्ड शुक्रवार की देर शाम को जारी कर दिया। बिहार में मैट्रिक की परीक्षा 1 मार्च से 8 मार्च तक होनी है। बोर्ड के मुताबिक फॉर्म भरने की शुरुआत 2 जनवरी से होगी। बिना विलंब शुल्क के फॉर्म 11 जनवरी तक भरे जाएंगे, जबकि आप 12 से 16 जनवरी के बीच फॉर्म भरेंगे तो 100 रुपए विलंब शुल्क देना होगा।