बेतिया: शहर के मीना बाजार स्थित चौरसिया स्टोर का एक कर्मी 40 हजार नगद व बाइक लेकर फरार हो गया है। इस बावत कमलनाथ नगर निवसी व्यवसायी राजेश चौरसिया ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में कर्मी अजय कुमार मिश्र को आरोपी बनाया गया है। प्राथमिकी में व्यवसायी राजेश ने बताया कि उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया।
फोन करने वाला अपना नाम अजय कुमार मिश्र बताया व नौकरी की तलाश की बात कही साथ ही बताया कि वह साक्षी गेस्ट हाउस में ठहरा हुआ। उसके बाद व्यवसायी अजय से मिलने साक्षी गेस्ट हाउस में गये और काम पर रख लिया। अजय की नौकरी के महज तीन दिन ही बीता था तभी व्यवसायी ने आइडीबीआइ बैंक में 40 हजार नगद जमा करने के लिए बाइक से भेजा। लेकिन कर्मचारी वापस नहीं लौटा तब व्यवसायी बैंक में गया तो मालूम चला कि कर्मचारी ने पैसा नहीं जमा कराया है। कर्मचारी से संपर्क करने के लिए व्यवसायी ने फोन किया, तो उसका नंबर स्वीच ऑफ बता रहा था। थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि व्यवसायी कमलनाथ नगर निवासी राजेश चौरसिया की शिकायत पर केस दर्ज किया है। फरार होने वाला अजय कुमार मिश्रा कहा का रहने वाला है ये जानकारी व्यवसायी को भी नहीं है।