28 मार्च को “होटल पाटलिपुत्र कॉन्टिनेंटल” में हुए, “मिर्ची किचन के स्टार” का भव्य फिनाले आयोजित हुआ। जिसके प्रायोजक “द रेडियो मिर्ची” एवं “राकेश मशाला” थे।
इस प्रतियोगिता के जज के रूप में- पहले ‘ शेफ स्वाति शिखा’ जो ‘मास्टर शेफ’ के 10 फाइनलिस्ट में से एक है, एवं दुसरे जज ‘शेफ मनोज’ जो पाटलिपुत्र कॉन्टिनेंटल के एग्जीक्यूटिव शेफ हैं वो मौजूद थे। इस आयोजित प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न कॉलेजों के छात्र एवं हाउसिंग समाज के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
और फाइनल राउंड तक विभिन्न कॉलेजों के 19 प्रतिभागी ही जा सके। फिर इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड को जीत कर “उत्कर्ष बरनवाल” ने बेतिया और अपने चम्पारण का नाम रौशन किया। उन्हें इनाम स्वरूप 21000 रु० की धन राशी भी दी गई।