बेतिया: शराबबंदी के समर्थन में बिहार में हो रहे आज मानव श्रिंखला में बेतियावासियों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।
शहर के मुख्य रास्तों पर आज का नजारा देखने योग्य था।
बच्चे बूढ़े नवयुवक सभी ने इसे सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
बिहार में हो रही शराबबंदी के लिये ये मानव श्रिंखला विश्व की सबसे बड़ी मानव श्रिंखला थी।
जिसमे 2करोड़ से भी ज्यादा लोग एक-दुसरे के हाथ थाम शराबबनदी के फैसले को सही ठहरा रहे थे।
इसके चलते सड़क पर आज सवारी गाड़ी इत्यादि कुछ घंटो के लिए बंद रहीं, और प्रशासन का इसपर पहले से ही ऐलान था के अगर मानव श्रिंखला में से कोई अपना वाहन पार करना चाहेगा तो उसपर 5हजार का जुर्माना लगेगा।
आज सुबह से ही स्कूली बच्चे काफी उत्साहिक नजर आये और इस मानव श्रिंखला को सफल बनाने में स्कूली बच्चों का अहम योगदान दिया।
बेतिया मानव श्रिंखला में कुछ बच्चे लाइन में खड़े होने के कारण गिर भी पड़े..जिनको तुरंत पास के मेडिकल दूकान में इलाज कराया गया।
बहुत सारे लोग लाइन में लगे लोगो के खाने पिने के लिए चाय, बिस्किट, पानी इत्यादि का भी इन्तेजाम किये थे।।
bettiah DM |
देखें..बेतिया में हुई मानव श्रिंखला की विडियो..