हरियाणा में उसके साथ हुए मानसिक व शारीरिक शोषण से उबकर किसी तरह से अपने घर भाग आई। इस बीच उसने अपने घर व गांव वालों को सारी बातें बताई। तब से ग्रामीणों को उस उक्त व्यक्ति की तलाश थी। किसी तरह और लड़कियों को हरियाणा भेजने का झांसा देकर उक्त व्यक्ति को देवराज क्षेत्र में बुलाया गया जहां ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा व पुलिस के हवाले कर दिया। एसडीपीओ मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है। युवती के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। बेतिया जिला के जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सबेया निवासी फजलुरर्हमान ने बताया कि पकड़ी, बरगजवा, तेलपुर, सबेया, मधुबनी आदि गांवों से 09 लड़कियां गायब हैं। हरियाणा के लड़कियों के दलाल क्षेत्र में फार्चुनर समेत अन्य गाड़ियों से आकर भोले भाले गरीब लोगों को अपना शिकार बनाते हैं और इन गरीब लड़कियों के माता पिता को कुछ रकम देकर ऊंचे घराने में शादी कराने की बात कहकर ले जाते हैं।
सूचक-जमाल अशरफ
जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है। पकड़े गए दलाल से पूछताछ की जा रही है। इससे जुड़े तार को खंगाला जा रहा है। दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
मनीष कुमार, एसडीपीओ