बेतिया: बिहर के पश्चिमी चंपारण के भितहा में नदी पार करते वक्त अचानक एक मगरमच्छ ने चरवाहे पर हमला कर दिया और उसे निगल गया। इस घटना के बाद से चरवाहों के बीच दहशत व्याप्त हो गया है। अब वे नदी किनारे जाने से भी डर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर चिलवनिया पंचायत के रेड़हा गांव निवासी अशर्फी यादव (48)अपनी भैंस को लेकर पीपी तटबंध के चारगाहवा ढाला के सामने गंडक नदी पार कर रहा था। तभी मगरमच्छ ने हमला बोल दिया। तट पर ग्रामीण रामजी यादव, बंधु मुसहर, सुबाष बिन, शिवपूजन अपनी मवेशी चरा रहे थे। अचानक अशर्फी के चिल्लाने की आवाज आई। लोग दौड़े, तब तक मगरमच्छ उसे निगल चुका था।
बताते हैं कि अशर्फी यादव भैंस की पूछ पकड़ नदी पार कर रहा था। भैंस तो बच गई, लेकिन चरवाहे का कोई पता नहीं है। चिलवनिया पंचायत की मुखिया गिरजा देवी ने बताया कि घटना की सूचना थाना एवं प्रखंड प्रशासन को दी गई है।