बेतिया: एक हादसे में तीन बच्चियों की मौत हो गई. हादसा गंडक नदी मे डूबने से हुई. जानकारी के मुताबिक एक साथ तीन बच्चिया खेत से घास काट कर लौट रही थी तब यह हादसा हुआ.
घटना बैरिया के पोखरिया घाट के पास हुई. जिले के लौकरिया डुमरिया पंचायत के वार्ड नम्बर -3 के नंदलाल प्रसाद की पुत्री प्रेमलता(12),विमल प्रसाद की पुत्री अंतिमा कुमारी(10),व छोटे लाल प्रसाद की पुत्री मनीषा कुमार घास काटने गंडक के पार गयी थीं.
दोपहर में वो घास काट के लौट रही थीं इसी दौरान अंतिमा कुमारी नदी मे डूबने लगी. प्रेमलता और मनीषा ने उसे बचाना चाहा लेकिन तीनों लड़किया गंडक मे डुब गईं. घटना की सूचना पर बैरिया अंचलाधिकारी और स्थानीय मुखिया घटनास्थल पर पहुंचे और शव को नदी से निकाल लिया.
इस घटना के बाद से पूरे इलाके मे कोहराम मचा हुआ है. तीनों लड़किया एक हीं गाव की रहने वाली हैं जिस कारण पूरे गांव मे मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना के बाद अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.