बेतिया: कल हमने जैसे बताया था के बेतिया से दिल्ली जाने के लिए बस चलेगी अब बेतिया बस स्टैंड से,
तो लोगो ने उसपर काफी ख़ुशी जताई, और सबने इस फैसले का समर्थन किया, पर पूरी जानकारी ना होने के वजह से सैकड़ो लोगो ने साईट, ग्रुप, पेज तथा मैसेज करके बाकि जानकारी जानने कि कोशिस की,
जो इस प्रकार से थे..
● बस का रुट– काफी लोगो ने ये सवाल किया के बस नरकटियागंज के तरफ से जाएगी या मोतिहारी के तरफ से??
● बस का किराया,
● टिकट के लिए सम्पर्क साधन,
इत्यादि..
पर कल हमारे पास इसकी पर्याप्त जानकारी ना होने के वजह से कुछ नहीं बताया।
..फिर हम जानकारी जुटाने के लिए इस बस के ठेकेदार रत्नेश जी से मिले,
और इस बस से जुडी काफी सारी बातें हुई..
उन्होंने बताया के बस 4मार्च को ही बेतिया से दिल्ली जाने वाली बस चली थी, ये एक ट्रायल था..
पर लोग काफी कम ही रूचि दिखाएँ थे इसमें,
फिर हमने अपने बारे में बताया, और उनसे बोले के लोगो में काफी ही ज्यादा उत्साह और खुशी हैं, बेतिया से दिल्ली जाने वाली बस के लिए,
फिर रत्नेश जी बोले के बस का ट्रायल होने के बाद से बस बंद हैं।
और बेतिया से दिल्ली नहीं जा रही कोई बस, क्यूंकि जिस रूट से ये दिल्ली को जाती हैं। वहाँ अभी चुनाव हो रहा हैं और अभी उत्तरप्रदेश में बस चलना काफी मुश्किल हुआ हैं, जिससे कम्पनी बेतिया-दिल्ली बस को बंद रखी हैं।
और ये 4-5दिन बाद से शुरू होगी फिर से जो के प्रतिदिन जाया करेगी..
फिर हमने पूछा के इस बस का रूट क्या होगा,
क्या ये नरकटियागँज, बगहा, गोरखपुर से जाएगी या मोतिहारी, गोपालगंज, कुशीनगर, से जाएगी?
तब उन्होंने बताया के.. ये बस अभी
बेतिया-मोतिहारी-गोपालगंज-गोरखपुर से जाएगी,
फिलहाल कम्पनी मोतिहारी और बेतिया में ट्रायल कर रही हैं, अगर यहाँ से लोग जाने लगे फिर कम्पनी 1-2 और बस शुरू करेगी जो बेतिया-नरकटीयागँज से होकर जाएंगी।
..फिर बात आई किराये पर तो उन्होंने बताया के अलग-अलग सुविधाएँ पर अलग अलग किराया हैं।
और आखिर में हमने पूछा के सर इसकी टिकट हम कहाँ से ले सकते हैं?
तो रत्नेश जी ने बताया के, इसका टिकट आप travelpointbus.com से भी ले सकते हैं, पर कम्पनी अभी ट्रायल पर हैं तो वहाँ फ़िलहाल इसका कोई विकल्प नहीं हैं।
आप इस बेतिया से दिल्ली जाने वाली बस का टिकट,
(पता- राणा ट्रेवल्स, बस स्टैंड, पश्चिमी गेट)
से ले सकते हैं..
और आखिर में हमने उनका नम्बर भी लिया, ताकि आपलोगो को कोई जानकारी चाहिए तो, बेतिया-दिल्ली बस के ठेकेदार से ले सके..
रत्नेश जी का नम्बर हैं- 9546734645
और आखिर में रत्नेश जी बोले के अच्छा तो आपलोग हो जो ये बात फैलाएँ हैं, सुबह से कितने लोग इस बस के बारे में पूछने को आये हैं आज।
आप इसे शेयर करें ताकि बाकि लोगों को भी इसकी जानकारी मिल सके।।
बेतिया से दिल्ली जाने वाली बस की टिकट, रुट, सम्पर्क नम्बर, इत्यादी, जानने के लिए पढ़े..
By Md Ali
Published On: