उद्घाटन के समय सभी लोगों ने इस सीसीटीवी कैमरे के उपयोग के बारे में बताया कि इसके द्वारा शहर में किए गए गलत कामों पर नियंत्रण करने के लिए इसका उपयोग होगा।
इसके कारण शहर के सभी प्रकार के कमी को इसके माध्यम से दूर करने में सहायता मिलेगी।
प0 चंपारण जिले के मुख्यालय बेतिया शहर में आज से ही सीसीटीवी की निगरानी शुरू हो चुकी हैं। शहर में “तीसरी आंख” अर्थात सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में बेतिया के हर आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही हैं, एवं छोटी बड़ी वारदातों पर अंकुश लगाने में प्रशासन के लिए फायदेमंद साबित होगा। सीसीटीवी की निगरानी से ख़ास कर शहर के दुकानदार सहित शहर में बाहर से आने वाले लोग भी भय मुक्त होकर आ जा सकेंगे। सीसीटीवी के द्वारा शहर में चोरी, लूट और अपहरण आदि जैसी अपराधिक घटनाओ पर भी अंकुश लग जायेगा। शहर में सीसीटीवी के जरिये ट्रैफिक को भी कण्ट्रोल किया जा सकेगा । सीसीटीवी फुटेज में किसी मार्ग पर लगने वाले जाम की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी।
जबकि बेतिया शहर की ‘तीसरी आंख’ कहे जाने वाले सीसीटीवी कैमरे से निगरानी शुरू करने की शुरुआत पुलिस अधीक्षक जयन्तकांत एवं चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की राष्ट्रीय महासचिव स्मृति कांत की बहुमूल्य सहभागिता के बीच की गयी। आज दिनांक 29 जुलाई 2018 को पूर्वाह्न- 11 बजे का समय शहर में सीसीटीवी कैमरे का उद्घाटन किया गया।
आपको बताते चले कि बेतिया में सीसीटीवी कॉलेक्ट्रीएट, स्टेशन चौक एवं मोहर्रम चौक पर लगाया जा चुका हैं। इसके अलावा पूरे शहर में तकरीबन 58 और कैमरे लगाए जाने बाकी हैं, जिसे जल्द ही लगा दिया जाएगा।
यहाँ लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
छावनी चौक, समाहरणालय चौक, रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, तीन लालटेन चौक, बेतिया राज चौक,लालबाजार चौक, हरिवाटिका चौक, कचहरी चौक, मोहर्रम चौक, सोआबाबू चौक, मीना बाजार चौक, नाजनी चौक, हॉस्पीटल चौक, कोतवाली चौक, मित्रा चौक, राजगुरू चौक, सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूल, इमली चौक, सर्किट हाउस, चेकपोस्ट, इंदिरा चौक, खिरिया घाट, जनता सिनेमा, सुप्रिया सिनेमा, राजकचहरी, सागर पोखरा, पावर हाउस, संत कवीर चौक, लिवर्टी सिनेमा, संतघाट, पुराना एलआइसी कार्यालय के समीप, उवर्शी सिनेमा, कृश्चियन क्वार्टर, नया बाजार, महामाया महिला कालेज, एमजेके कालेज, स्टेट बैंक मुख्यालय, बंगाली कालोनी चौक, खुदाबक्श चौक, जोड़ा इनार चौक, उतरवारी पोखरा, ब्लाक चौक, जमादारटोला चौक, किशुनबाग चौक, द्वारदेवी चौक, धुनियापट्टी, गणेश चौक, जगदंबानगर चौक, बुलाकी सिंह चौक, उतरवारी द्वारदेवी चौक, इलमराम चौक, पीपल चौक, अंबेदकर चौक, महावीर चौक, छावनी चौक के पीछे, महावीर मंदिर चौक, चर्च चौक आदि हैं।
ये कैमरा 360° रोटेट करने वाले हैं, एवं रातों के अंधेरे में भी हाई क्विलिटी में कैप्चर करने में सक्षम हैं। इसकी क्षमता 26-30दिनों तक रेकॉर्डिंग रखने की हैं, एवं ये 700-800मीटर दूर तक कि रेकॉर्डिंग एकदम साफ कर सकता हैं।
कार्य के लिए अपना बेतिया टीम बेतिया सभापति के प्रति आभार प्रकट करता है, जिनके के पहल के वजह से इतनी जरूरी कार्य सम्भव हो सका