बेतिया। ऐतिहासिक पशु मेला ग्राउंड सह बेतिया राज की भूमि हजारी पर भू-माफियाओं की बुरी नजर हैं। यहां अतिक्रमणकारियों के साथ साथ बाइकर्स गैंग भी सक्रिय हैं। इस गैंग की ओर से हर दिन इस भूमि पर कब्जा दिलाने व हटाने का खेल बड़े ही आराम से खेला जा रहा हैं। स्थानीय लोगों की माने तो शाम होते ही इनका जमावड़ा पशु मेला ग्राउंड में शुरू हो जाता हैं। सभी सदस्यों के इक्कठा होने के बाद उस दिन की गतिविधि की पड़ताल की जाती हैं। आज कितनी झोपड़ी बनानी थी, कितने बने तथा किन किन लोगों से रुपये वसूल किया जाना था इसका हिसाब किताब गैंग के सदस्य शुरू कर देते हैं। पहले से तय रकम को लेकर ग्राहकों को भूमि का आवंटन भी करते हैं। उसके बाद ग्राहकों की ओर से अपनी झोपड़ी रातों रात खड़ी कर ली जाती हैं। इतना ही नहीं अधिक राशि देने वालों की झोपड़ी गैंग के सदस्य स्वयं करते हैं। यदि ग्राहक इसकी रक्षा के लिए सक्षम नहीं हैं तो निर्माण के अगले सप्ताह तक उसकी देखभाल करने का जिम्मा भी गैंग का ही होता हैं। जानकारों की मानें तो गैंग को बेतिया राज के सिपाही व स्थानीय पुलिस का संरक्षण प्राप्त होता हैं। नतीजतन यह खेल धड़ल्ले हर दिन खेला जा रहा हैं। हालांकि सच्चाई क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन पशु मेला ग्राउंड में हर रोज हो रहे नए निर्माण व बन रही झोपड़ी को देखकर सहज ही कहा जा सकता है कि यहां सबकुछ ठीक नहीं हैं। इतना बड़ा अतिक्रमण रखवालों की सहभागिता के बिना संभव नहीं हैं। बता दें कि बेतिया राज इनसेट बयान की भूमि इन दिनों अतिक्रमणकारियों की शिकार हो रही हैं। इसमें भी अतिक्रमणकारियों की सबसे ज्यादा निगाह पशु मेला ग्राउंड हजारी पर हैं। यहां प्रतिदिन तकरीबन दर्जनों झोपड़ी बनाकर अतिक्रमण का खेल खेला जा रहा हैं। अतिक्रमणकारी पहले झोपड़ी बनाने है उसके बाद उसी जमीन पर पक्का निर्माण शुरू कर देते हैं। ऐसा नहीं की इसकी जानकारी अधिकारियों को नहीं हैं बल्कि अधिकारी सबकुछ जानकार भी रहस्यमय ढंग से मौन हैं।
बेतिया राज की जमीन की कीमत वसूल रहे बाइकर्स गैंग।।
By Apna Bettiah
Published On: