बेतिया: पश्चिमी चम्पारण के शिक्षकों ने कल से बेतिया में आक्रोशपूर्ण धरना का ऐलान किया हैं। जिसके समस्त उन्होंने चम्पारण के सभी शिक्षकों से इस प्रदर्शन में शामिल हो, इसे सफल बनाने की अपील की हैं। ये धरना प्रदर्शन शुक्रवार विधालय के समय अनुसार ही सुबह 10बजे सागर पोखर के समक्ष से शुरू होगी।
जिसमे ये भरी संख्या में लोगो को पहुंचने का आग्रह किया है..उसके बाद ये धरना जिला पदाधिकारी, प०चम्पारण के समक्ष होगी। ताकि ये बात राज्य सरकार तक पहुँच सके..
ये धरना महत्वाकांक्षी मांगे जैसे
सातवाँ वेतन का लाभ, सेवाशर्त नियमावली का शिर्घ प्रकाशन, राज्यकर्मी का दर्जा एवम सर्वोच्च न्यायलय के न्यायादेश इत्यादि के लिए होगा
बेतिया में शिक्षको का सरकार के खिलाफ आक्रोशपूर्ण धरना-प्रदर्शन कल से
By Md Ali
Published On: