बेतिया नगर परिषद अब गया मॉडल को अपनाने की तैयारी कर चुका है. इस मॉडल पर शहर में सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायेंगे. असर होगा कि शहर की सुरक्षा के साथ आपराधिक वारदातों में कमी आयेगी.
बेतिया: शहर की सुरक्षा को लेकर अपना शहर अब गया मॉडल अपनायेगा. इस मॉडल के तर्ज पर शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसमें खास यह है कि बिना एक भी रुपये खर्च किये हुए शहर की सुरक्षा के साथ ही नगर परिषद को इससे कमाई भी होगी.
सीसीटीवी की देखरेख, मेनटेंस व अन्य कार्य संबंधित एजेंसी देखेगी. नगर परिषद ने प्लान तैयार कर लिया है. शहर में कुल 25 प्वांइट चयनित किये गये हैं. जहां यह सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
इससे शहर में चोरी, लूट, छिनतई, छेड़खानी, चेन स्नेचिंग व वाहन चोरी जैसे वारदातों पर रोक लगेगी. साथ ही इसका प्रयोग ट्रैफिक कंट्रोल के लिए भी किया जायेगा. नगर परिषद की ओर से इसका प्रस्ताव बोर्ड में लाया जा चुका है.
जल्द ही इसको लेकर निविदा निकाली जायेगी और एजेंसी का चयन होते ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा. इस साल के अंत तक नगर परिषद यह कार्य पूरा कराने की तैयारी में दिख रहा है. इसके लिए नगर परिषद की एक टीम गया के मॉडल का अध्ययन भी कर चुकी है. योजना के मुताबिक, शहर में लगने वाले हाई सेंसटिव रोटेबल कैमरे होंगे.
जिसमें 24 घंटे कवरेज और पॉवर बैकअप होगा. सात दिन के रिकार्डिंग की क्षमता होगी. मेटनेंस के लिए कर्मचारी सक्रिय रहेंगे. नाइट विजन वाले कैमरे प्रयुक्त होंगे. कंट्रोल रुम से जूम की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. खास यह होगा कि यह कैमरे ऑटो रोटेबल होंगे और सड़क से 30 फुट की ऊचाई पर रहेंगे. ताकि अधिक एरिया इसके दायरे में आ सके. इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
पुलिस कार्यालय में बनेगा कंट्रोल रूम
नगर परिषद की ओर से तैयार की गयी योजना के मुताबिक, कंट्रोल रूम पुलिस कार्यालय में बनाया जायेगा. ताकि पुलिस 24 घंटे शहर की सभी गतिविधियों पर नजर रख सके. इससे आपराधिक वारदातों पर रोक लगने के साथ ही इसका प्रयोग ट्रैफिक कंट्रोल के लिए भी किया जायेगा. ट्रैफिक की स्थिति की जानकारी भी इन कैमरे से मिलेगी.
क्या है गया मॉडल?
शहर की सीसीटीवी की सुरक्षा को लेकर गया नगर निगम ने अनूठा प्रयोग किया है. इसके तहत नगर निगम ने शहर के स्थलों का चयन कर वहां 30 फुट ऊचाई के यूनिपोल के साथ शहर के बीच में होर्डिंग लगाने का निविदा निकाला था. शर्त थी कि इन यूनिपोल पर विज्ञापन वाले होर्डिंग के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाने होंगे और उसका देखरेख करना होगा.
यह प्लान काफी फायदेमंद साबित हुआ और बिना खर्च के ही नगर निगम ने शहर की सुरक्षा सुनिश्चित कर दी. नतीजा उद्घाटन करने पहुंचे सरकार के मंत्रियों ने इसकी सराहना की. बेतिया अब इसी मॉडल को अपनाने की तैयारी में है.
शहर की सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था एवं स्वच्छता को लेकर सीसीटीवी कैमरे काफी सहायक होते हैं. इसको लेकर प्लान तैयार कर लिया गया है. निविदा निकालने की तैयारी चल रही हैं. जल्द ही यह कार्य पूरा कर लिया जायेगा- गरिमा देवी सिकारिया, सभापति
यहाँ-यहाँ लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
- हरिवाटिका चौक
- बस स्टैंड
- स्टेशन चौक
- सुप्रिया सिनेमा रोड एलआइसी के पास
- कचहरी,
- पुराना जेल के पास
- जनता सिनेमा रोड
- तीन लालटेन चौक
- गौशाला के सामने
- मीना बाजार चौक
- सागर पोखरा चौक
- सर्किट हाउस चौक
- हॉस्पिटल चौक
- लिबर्टी सिनेमा चौक
- चित्रलेखा मॉल के पास
- एसपी ऑफिस रोड
- लाल बाजार
- सुप्रिया सिनेमा रोड
- एसबीआई कृषि बाजार शाखा
- पुराना धर्मशाला
- लाल बाजार चौक
- इंदिरा चौक
- इमली चौक, संतघाट,
- नगर भवन