बेतिया: पुलिस कार्यालय पोखरिया के जवानों ने रविवार को पर्सा जिला के गम्हरिया गांव के समीप छापेमारी कर तस्करी का 25 हजार की शूट व कपड़े जब्त की है। पुलिस कार्यालय पोखरिया के पुलिस निरीक्षक चक्रबहादुर साह ने बताया कि तस्करी का कपड़ा भेलाही नाका से लाया गया था। वहीं कार्रवाई के दौरान तस्कर भागने में सफल रहा।
बेतिया में तस्करी की गयी कपड़े जब्त
By: Apna Bettiah
On: December 17, 2016